होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 2014 की संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां और पुरस्कार प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 22.10.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (23 अक्तूबर, 2015) 1800 बजे राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2014 की संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे।

संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियां (अकादमी रत्न सदस्यता) तथा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) प्रदर्शन कलाकारों और प्रदर्शन कलाओं के क्षेत्र में शिक्षकों और विद्वानों को प्रदान किए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान माने जाते हैं। अकादमी द्वारा सम्मानित प्रदर्शन कलाओं के कलाकारों, गुरुओं और विद्वानों का बड़ा हिस्सा संगीत, नृत्य और नाटक में राष्ट्र की सर्वोच्च उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करता है।

संगीत नाटक अकादमी की स्थापना देश की प्रदर्शन कलाओं के प्रोत्साहन और संरक्षण के लिए देश की सर्वोच्च संस्था के रूप में की गई थी। अकादमी का एक महत्त्वपूर्ण कार्य संगीत नाटक अकादमी अध्येतावृत्तियों और पुरस्कारों के माध्यम से मान्यता और सम्मान प्रदान करना रहा है।

यह विज्ञप्ति 1500 बजे जारी की गई।