भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (22 नवम्बर 2012) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में ब्राजील संघीय गणराज्य के पूर्व महामहिम राष्ट्रपति श्री लुइस इनासियो लूला डिसिल्वा को इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विश्व शांति, सार्वभौमिक निरस्त्रीकरण और एक नए अतंरराष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की अथक योद्धा के रूप में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की विरासत की स्मृति है। उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी विकासशील देशों के बीच में सम्बद्धता, एकता, संवर्धित आर्थिक सहयोग कायम रखने में अपने अथक प्रयासों के लिए याद की जाएगी।
राष्ट्रपति ने ब्राजील के राष्ट्रपति को विकासशील विश्व का एक असाधारण समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लूला के राष्ट्रपतिकाल के दौरान भारत और ब्राजील के बीच सम्बंधों में निरंतर प्रगति हुई है और इब्सा, ब्रिक, जी-20 और बेसिक में घनिष्ठ साझीदारी की शुरुआत हुई थी।
ब्राजील के महामहिम राष्ट्रपति को ब्राजील में भूखमरी समाप्त करने, समावेशी विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान, विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को समर्थन और भारत-ब्राजील साझीदारी में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
इंदिरा गांधी, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता के क्षेत्र के विस्तार तथा मानव भावना को समृद्ध करने के सृजनात्मक प्रयासों के सम्मानस्वरूप राष्ट्रीयता, जाति या धर्म के भेदभाव के बिना व्यक्ति या संगठन को प्रदान किया जाता है। इसमें 25 लाख प्रशस्ति पत्र सहित एक ट्राफी शामिल है। इंदिरा गांधी स्मृति न्यास की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
यह विज्ञप्ति 1345 बजे जारी की गई