होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 116वें प्रवेशकालीन कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 22.11.2014

भारतीय प्रशासन सेवा में पदोन्नत तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादम,मसूरी में 116वें प्रवेशकालीन कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों के एक समूह ने आज (22 नवंबर2014)भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इस अवसर पर बोलते हुये,राष्ट्रपति ने कहा कि वर्षों के दौरान हमारे देश में भारी बदलाव आए हैं तथा अधिकारियों पर इन बदलावों का प्रबंधन करने और ऐसी दिशा देने का दायित्व है जिससे जनता लाभान्वित हो।उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ केवल कानून और व्यवस्था तथा वित्तीय प्रबंधन नहीं है बल्कि राज्य के उपादानों का प्रयोग जनता की सेवा के लिए करना है। भारत राज्यों में निवास करता है। हमारे देश के विकास के मार्ग को हमारे राज्यों की प्रगति से होकर गुजरना होगा।राष्ट्रपति ने इन अधिकारियों से कहा कि भले ही उनका संबंध किसी एक विशेष राज्य से हो परंतु उन्हें अपनी नजर में सम्पूर्ण भारतीय परिदृश्य को रखना होगा।उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रशासन में बेहतरी के लिए ई-शासन और डिजिटाईजेशन के उपकरणों का प्रयोग करें।

इस प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को लोकप्रशासन,विधि,अर्थशास्त्र,प् रबंधन,तथा सूचना प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षण देना है। इस प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समग्र उद्देश्य ऐसे अधिकारियों को अखिल भारतीय परिदृश्य प्रदान करना है,जिनके पास अपने-अपने राज्य में अच्छा कार्यक्षेत्र अनुभव है।

यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।