भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने जापान के महामहिम सम्राट अकिहितो को 23 दिसंबर, 2016 के उनके जन्म दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है ‘‘सरकार और भारत की जनता और मेरी अपनी ओर से मैं महामहिम के जन्म दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।
भारत और जापान के पारंपरिक रूप से हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हमारी विशेष कार्यनीतिक और वैश्विक साझीदारी सभ्यतागत संपर्कों और हिंदु बौद्ध विचार और दर्शन की साझी विरासत पर निर्मित है। जीवंत लोकतंत्र और दो विशाल एशियाई अर्थव्यवस्था के रूप में हम सामयिक मुद्दों पर ध्यान देने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति प्रगति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारा सहयोग हमारे द्विपक्षीय संबंध को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
कृपया महामहिम के अच्छे स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कुशलता तथा जापान की मित्र जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’
यह विज्ञप्ति1200 बजे जारी की गई।