भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने भूतपूर्व सांसद श्री ए.सी. जोस के निधन पर शोक व्यक्त किया।
स्वर्गीय श्री जोस की पत्नी, प्रो. लीलाम्मा जोस को भेजे गए शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे श्री ए.सी. जोस के निधन के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ है।
श्री जोस लम्बे समय से एक श्रेष्ठ सहकर्मी और प्रिय मित्र थे। एक विशिष्ट सांसद, एक प्रतिबद्ध कांग्रेसी और देशभक्त नेता, श्री जोस ने अनेक क्षमताओं में देश की सेवा की। वर्ष 1996, 1998 और 1999 में केरल से संसद सदस्य के रूप में चुने गए और केरल विधान सभा के स्पीकर श्री जोस ने भारत, विशेषकर केरल, के लोगों के कल्याण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। छात्र नेता के रूप में अपने लोक जीवन के आरंभ से, वह शीघ्र ही राजनेताओं के बीच वाहवाही के पात्र बन गए। उन्होंने एक ट्रेड यूनियन नेता, वकील, विद्वान, स्तंभकार और अपने अंतिम समय में अभियानयुक्त और दूरदृष्टि वीक्षनम् समाचार पत्र के संपादक रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से, देश ने एक विशिष्ट व्यक्तित्व खोया है जो सदैव समाज के निम्नसतही लोगों से संपर्क बनाए रहता था।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की मजबूती और साहस प्रदान करे, मेरी संवेदनाएं आपके पूरे परिवार के साथ हैं।’’
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई