होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री ली कुआन येव के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 23.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री, महामहिम ली कुआन येव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपनी ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, ‘सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना, एक महान नेता के निधन पर एशिया शोक मनाएगा।’
यह विज्ञप्ति 1030 बजे जारी की गई।