भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मिशनरीज आफ चैरिटि की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा को एक शोक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘मुझे सिस्टर निर्मला के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है।
सिस्टर निर्मला ने निराश्रितों तथा मृत्युशैया पर पड़े लोगों की अत्यंत करुणा और समर्पण के साथ सेवा की। उनका जीवन गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित प्रेरणादायक तथा महान जीवन था। सिस्टर निर्मला ने मदर टेरेसा के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटि की सुपीरियर जनरल का दायित्व योग्यतापूर्वक संभाला तथा वर्षों के दौरान शुरू की गई परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। जरूरतमंदों को उनकी निस्वार्थ और समर्पित सेवा के लिए उन्हें 2009 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। पीड़ितों की सेवा में इस महान आत्मा के समर्पण तथा निष्ठा को सदैव याद रखा जाएगा।
कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें तथा मिशनरीज ऑफ चैरिटि के शेष सदस्यों तक पहुंचाएं। मैं मृत आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति2245 बजे जारी की गई।