होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति नवीकृत राष्ट्रपति संपदा चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 23.07.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई 2015 को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल का तीसरा वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 24 जुलाई 2015 को नवीकृत राष्ट्रपति संपदा चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति संपदा चिकित्सालय इमारत का निर्माण 1929में किया गया था और मूल रूप से इसे वायसराय औषधालय के रूप में जाना जाता था। वर्तमान में,इसमें राष्ट्रपति संपदा चिकित्सालय तथा केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना आरोग्य केन्द्र कार्य कर रहे हैं। चिकित्सालय भवन के कोर्निस, मोल्डिंग तथा टरेट आदि जैसी अधिकतर वास्तुशिल्पीय बनावटें बुरी तरह क्षतिग्रस्त/विकृत हो चुकी थीं क्योंकि विगत अनेक वर्षों से कोई प्रमुख मरम्मत/जीर्णोद्धार कार्य नहीं किया गया था। अब इस इमारत को नवीकृत किया गया है और इसके मूल रूप में लाया गया है। यह नवीकरण कार्य 4जून 2015 को आरंभ हुआ और 50 दिन के भीतर अर्थात् 23जुलाई2015को पूरा कर लिया गया।

यह विज्ञप्ति1625 बजे जारी की गई।