होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सिटिजन एंड सोसाइटी’ का लोकार्पण किया

राष्ट्रपति भवन : 23.09.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (23 सितंबर, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति, श्री मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक सिटिजन एंड सोसाइटीका लोकार्पण किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने श्री मोहम्मद हामिद अंसारी को विविध विषयों पर संग्रह प्रकाशित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह सामान्यतः पुस्तकें प्राप्त करते हैं परंतु यह मामला एक अपवाद है क्योंकि वह श्री अंसारी को बहुत वर्षों से न केवल उपराष्ट्रपति बल्कि इस महान देश के एक विद्वान, राजनयिक तथा विवेकशील नागरिक के रूप में जानते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि जब श्री अंसारी ने अपने प्रथम कार्यकाल के लिए गणराज्य के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली तब मीडिया ने पूछा था कि क्या वह अराजनीतिक हैं? उनका उत्तर था कि कोई भी नागरिक अराजनीतिक नहीं है, एक नागरिक के रूप में उसे सार्वजनिक मामलों में दिलचस्पी लेनी होती है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह इस पुस्तक का कथानक है। पुस्तक हमें नागरिक के रूप में हमारे दायित्व का स्मरण कराती है। लोकतंत्र कोलाहलपूर्ण हो सकता है परंतु भारत दूसरों से ज्यादा शोरभरा है परंतु मामलों से जुड़े होने के कारण नागरिकों को काफी फायदा होता है। श्री अंसारी ने अत्यधिक स्पष्टता और दक्षता से इस सच्चाई की ओर ध्यान आकर्षित किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की श्रेष्ठता को इसके नागरिकों द्वारा निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए।

भारत के प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर पुस्तक के लोकार्पण के लिए उपराष्ट्रपति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्व बदल रहा है तथा प्रौद्योगिकी ने सिटिजन को नैटिजन में बदल दिया है। वर्तमान संदर्भ में, हमें अपनी परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों को कायम रखना चाहिए जो हमारी सबसे बड़ी शक्ति हैं।

अपनी पुस्तक के बारे में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि उनकी पुस्तक राजतंत्र, सुरक्षा और सशक्तीकरण जैसे विविध विषयों पर व्याख्यानों का संग्रह है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के समक्ष विभिन्न चुनौतियों का विश्लेषण करने का प्रयास किया है।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ मनमोहन सिंह, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, केंद्रीय वस्त्र मंत्री, श्री विजय गोयल, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सांसद शामिल थे।

यह विज्ञप्ति 1350 बजे जारी की गई।