भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (23 अक्तूबर, 2016) अंकलेश्वर गुजरात में सेवाश्रम अस्पताल तथा सरदार पटेल अस्पताल और हृदय संस्थान का उद्घाटन किया।
सरदार पटेल अस्पताल और हृदय संस्थान में राष्ट्रपति ने कहा कि बहुविशेषतायुक्त सरदार पटेल संस्थान और हृदय संस्थान का उद्घाटन करना वास्तव में उनके लिए एक अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें नर्मदा नदी के दोनों ओर के क्षेत्र को देखने का अवसर मिला। भरुच में, उन्होंने सेवाश्रम अस्पताल को देखा जो मानव सेवा के गांधी जी के विचार का जीता जागता सबूत है।
राष्ट्रपति ने कहा कि सेवाश्रम अस्पताल और सरदार पटेल अस्पताल एक जैसे सिद्धांतों पर चल रहे हैं और ये सिद्धांत हैं- समाज को कुछ देने की इच्छा, परिवर्तन लाने की इच्छा शक्ति तथा राष्ट्र निर्माण में विभिन्न समुदायों को एक करने की योग्यता। उन्होंने अस्पताल से जुड़े सभी लोगों की सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह जरूरी है कि क्षेत्र के लोगों की पहुंच आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली तक हो। सभी कि लिए बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा और आजीविका की जरूरत है। तभी हमारा देश राष्ट्रों की पंक्ति में अपना सही स्थान प्राप्त करेगा। समतामूलक और सुगम स्वास्थ्य का विचार गांधीवादी संकल्पना का अभिन्न अंग है और यह समारोह इस संकल्पना में योगदान का एक अवसर है। उन्होंने इस अवसर पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए श्री अहमद पटेल और सरदार वल्लभ भाई पटेल रोटरी सामान्य अस्पताल ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
दिन के अंत में राष्ट्रपति ने बापू गुजरात ज्ञान ग्राम और समर्पण शिक्षा और अनुसंधान परिषद में एक समारोह में भाग लिया।
यह विज्ञप्ति1900 बजे जारी की गई।