होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 23.11.2012

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर अपने संदेश में कहा, ‘‘गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस उनके बलिदान की महिमा का स्मरण करने का पावन अवसर है। गुरु तेग बहादुर एक नि:स्वार्थ, साहसी नेता थे जिन्होंने हम सभी को सत्य, श्रद्धा और ज्ञान से शक्ति प्राप्त करना सिखाया।

यह नि:स्वार्थ सेवा के महत्त्व और सत्य पर अडिग रहने पर चिंतन करने का दिवस है।

आइए, महान गुरु की शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त करें और उनकी उच्च विरासत के योग्य बनने का प्रयास करें।’’

यह विज्ञप्ति 1125 बजे जारी की गई