होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति मुखर्जी को राष्ट्रपति ओबामा से गणतंत्र दिवस की बधाई प्राप्त हुई

राष्ट्रपति भवन : 24.01.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति, श्री बराक ओबामा से बधाई और शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है :

‘‘अमरीका की जनता की ओर से मैं आपको और भारत की जनता को, भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के समारोह के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

भारत की जनता ने 65 वर्ष पूर्व अपने संविधान को अंगीकार करने के बाद से, देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए, विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र को संजोया है। जब हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने का प्रयास कर रहे हैं और अपनी साझीदारी को 21वीं सदी के लिए उन्नत कर रहे हैं,हम अपने संविधानों में मौजूद लोकतांत्रिक आदर्शों के आधार पर ऐसा करना जारी रखेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान भारत के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना बहुत सम्मान की बात है। मिशेल तथा मैं भारत लौटने की तथा एक बार फिर से 2010में हमें प्राप्त गर्मजोशी, आवभगत तथा सौंदर्य का आनंद लेने के लिए उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’

 

यह विज्ञप्ति 1915 बजे जारी की गई