होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति जी ने बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 24.02.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरु रविदास जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी| अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा-
"महान संत और धार्मिक सुधारक,गुरु रविदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्र,जाति व्यवस्था की बुराई को समाप्त करने तथा एक वर्ग रहित समाज के निर्माण के लिए उनके अनवरत संघर्ष को,गर्व के साथ स्मरण करता है|
गुरु रविदास जी ने भक्ति तथा समर्पण का जीवन जिया और मानव सेवा को ईश्वर की सेवा माना| उन्होंने वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया तथा समाज में शांति,सौहार्द तथा भाईचारे की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया|
प्रेम, करुणा,सहनशीलता तथा समानता का उनका संदेश,हम सभी को मानवता की सेवा का जीवन जीने के लिए प्रेरणा देता रहे|"
यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई