होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारतीय आयुध निर्माणी के परिवीक्षाधीनों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 24.04.2015

भारतीय आयुध निर्माणी सेवा के 2014(I) बैच के परिवीक्षाधीनों के एक समूह ने आज (24 अप्रैल, 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इन परिवीक्षाधीनों का संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि सरकारी सेवा अभी भी लोगों के लिए सबसे अच्छी और संतुष्टिदायक अनुभव प्रदान करने वाली सेवाओं में से है। सरकारी सेवा से जितना व्यापक तथा विस्तृत अनुभव तथा जिम्मेदारी मिलती है, और वह भी कम आयु में, वह किसी अन्य अनुभव और अवसर से कहीं अलग होता है।

राष्ट्रपति ने भारतीय आयुध निर्माणी सेवा के परिवीक्षाधीनों से कहा कि देश की रक्षा में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इन अधिकारियों को सदैव नई प्रौद्योगिकी से खुद को अद्यतन रखना चाहिए। प्रौद्योगिकी का उन्नयन अत्यंत जरूरी है क्योंकि किसी भी अस्त्र अथवा गोलाबारुद के असफल होने से उस सैनिक की जान खतरे में पड़ जाती है जो अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है। इसलिए यह केवल हथियार और गोलाबारूद उत्पादन की बात नहीं है वरन् अच्छी गुणवत्ता के उत्पाद देने की बात है।

ये परिवीक्षाधीन फिलहाल राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी, नागपुर में प्रशिक्षणरत हैं तथा इस समय संसदीय अध्ययन और प्रशिक्षण बयूरो,लोकसभा सचिवालय में संसदीय प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

 

यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।