होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर्मियों पर हमले की निंदा की

राष्ट्रपति भवन : 24.04.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (24 अप्रैल, 2017) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हमले की कड़ी निंदा की है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अनेक कर्मियों की जान चली गई और अनेक घायल हो गए हैं।

एक ट्वीट में,राष्ट्रपति ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हमले की कड़ी निंदा; मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना व घायलों के लिए प्रार्थना

राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, श्री बलराम जी दास टंडन को भी लिखा है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए हमले के बारे में जानकर दुख हुआ है जिसमें जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अनेक कर्मियों की जान चली गई और अनेक घायल हो गए हैं।

दुख की इस घड़ी में,मैं उन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने कर्तव्य निर्वहन में अपना जीवन उत्सर्ग कर दिया। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करें। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।

मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य संबंधित एजेंसियां शोकाकुल परिवारों की सहायता तथा घायलों को चिकित्सीय मदद देने के लिए आवश्यक प्रयास कर रही हैं। कृपया उपर्युक्त संबंध में प्रगति के बारे में मुझे सूचित करते रहें।

यह विज्ञप्ति2100 बजे जारी की गई।