होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 25 से 26 जून 2015 को महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे

राष्ट्रपति भवन : 24.06.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 25 से 26 जून2015 के दौरान महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे।

राष्ट्रपति जी 25 जून 2015को पुणे में भारती विद्यापीठ के स्वर्ण जयंती समारोहों का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति जी 26 जून 2015को श्री प्रतापराव पवार को पुण्यभूषण सम्मान प्रदान करेंगे तथा डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ के छठे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति1225 बजे जारी की गई।