भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (24 जुलाई, 2014) युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, राष्ट्रपति संपदा तथा राष्ट्रपति भवन डाकघर का उनके नए भवनों में उद्घाटन किया।
युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की राष्ट्रपति संपदा शाखा 28 फरवरी, 1976 में खोली गई थी तथा इसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति, स्वर्गीय श्री फखरुद्दीन अली अहमद ने किया था।
राष्ट्रपति भवन डाकघर ने 10 जून, 1904 को शिमला में वायसराय के शिविर डाकघर के रूप में कार्य शुरू किया था। 1948 में इसका नामकरण गवर्नर जनरल डाकघर किया गया तथा 1950 में इसका पुन: राष्ट्रपति-शिविर डाकघर के रूप में नामकरण किया गया। 7 दिसंबर, 1950 को इसे वर्तमान नाम
मिला। यह डाकघर राष्ट्रपति सचिवालय तथा राष्ट्रपति संपदा के निवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करता है।
बैंक और डाकघर को राष्ट्रपति संपदा के व्यापक संरक्षण प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन के तहत एक धरोहर भवन से हटाकर नई जगह स्थापित किया गया है।
राष्ट्रपति संपदा के कर्मचारियों के लिए फिटनेस सेंटर का भी राष्ट्रपति द्वारा आज उद्घाटन किया गया।
यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई।