होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति 25 और 26 नवम्बर को कर्नाटक एवं महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 24.11.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 25 और 26 नवम्बर2014 को कर्नाटक एवं महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे।
25 नवम्बर 2014 को राष्ट्रपति, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरु में प्रथम राष्ट्रमंडल विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
26 नवम्बर 2014 को राष्ट्रपति पुणे में सिम्बियोसिस इंटरनेश्नल युनिवर्सिटी के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। उसी दिन वह बजाजवाड़ी जाएंगे तथा बजाज विज्ञान केन्द्र, वर्धा में नवान्वेषण प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। नई दिल्ली लौटने से पूर्व वह वर्धा में शिक्षा मंडल के शताब्दी समारोहों में भी भाग लेंगे तथा सेवाग्राम आश्रम में जाएंगे।
यह विज्ञप्ति1540 बजे जारी की गई।