होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

अर्जेंटीना के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 25.05.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रीय दिवस (25 मई 2016) की पूर्व संध्या पर अर्जेंटीना की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अर्जेंटीना गणराज्य की महामहिम राष्ट्रपति इंग मैरीसियो मैक्री को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘अर्जेंटीना के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, भारत की सरकार और जनता तथा अपनी ओर से आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

भारत और अर्जेंटीना के परंपरागत निकट संबंध हाल के वर्षों में और अधिक मजबूत हुए हैं। उच्च स्तरीय विनिमय जैसे कि आपका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हाल ही में वाशिंगटन में संवाद और विगत वर्षमें अर्जेंटीना के विदेशी संबंध के सचिव की भारत की यात्रा ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को लाभ पहुंचाया है और सामान्य हित के विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सहयोग के स्कोप और संभावना में वृद्धि की है। मुझे विश्वास है कि आगामी वर्षों में हमारे संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता और संतोष आएगा।

मैं इस अवसर पर, आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा अर्जेंटीना की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गई