होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने बिहार में रेलगाड़ी की दुर्घटना पर शोक और दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 25.06.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज बिहार के छपरा जिले के करीब दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की दुर्घटना पर शोक और दुख व्यक्त किया।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि ‘‘मुझे आज प्रात: छपरा के करीब एक रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बारे में जानकर दुख हुआ, जिसमें कुछ व्यक्तियों की जानें गई और बहुत से अन्य लोग घायल हुए।
मैं राज्य सरकार तथा रेल प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता तथा घायलों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा प्रदान करें। मुझे विश्वास है कि प्राधिकारियों द्वारा इस दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच कराने तथा अपेक्षित उपचारात्मक उपायों
के जरूरी कदम भी उठाए जा रहे होंगे।’’
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।