भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 जुलाई 2014) को भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक समारोह में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्रपति भवन संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करता हूं। मुझे विश्वास है कि इस संग्रहालय से हमारे राष्ट्र के लोगों को राष्ट्रपति भवन, इसकी कला, वास्तुशिल्प और जीवंत समुदाय की आंतरिक झलक मिलेगी तथा विभिन्न राष्ट्रपतियों के जीवन की
जानकारी हासिल होगी।’
समारोह में शामिल अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ. मनमोहन सिंह, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री, श्री एम. वैंकेया नायडू, केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन तथा संसदीय कार्य मंत्री, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्री, श्री नजीब जंग, दिल्ली के उपराज्यपाल, श्री गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता, डॉ कर्ण सिंह, अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद तथा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा अन्य गणमान्य अतिथियों
ने समारोह के बाद संग्रहालय का भ्रमण किया।
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में एक ज्ञान पीठ तथा सोलह सेवा अपार्टमेंटों का भी उद्घाटन किया जिससे नवान्वेषकों, कलाकारों तथा लेखकों के लिए राष्ट्रपति भवन के आवासीय कार्यक्रम का विस्तार हो सकेगा।
ज्ञान पीठ नवान्वेषी अध्यापन/शिक्षण कार्यों का स्थान है जिससे विद्यार्थी स्वाध्याय और ज्ञान अर्जन से सक्रिय रूप से जुड़ेंगे। इससे छोटी आयु में विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता और सर्जनात्मकता को बढ़ावा और ऊर्जा मिलेगी। सहयोगात्मक, पारस्परिक अध्यापन पद्धतियों के
इस्तेमाल से शिक्षकों को अपनी कक्षा से अलग बाहरी दुनिया से जुड़ने, वास्तविक जगत के मुद्दों के साथ संयोजित होने तथा महत्वपूर्ण विचारशीलता, समस्या समाधान, सहयोग तथा संप्रेषण जैसी 21वीं सदी के कौशल को प्रोत्साहन मिलेगा जिनकी विद्यार्थियों को ज्ञान संपन्न अर्थव्यवस्था
में जरूरत है। कक्षा से आगे बढ़ते हुए ज्ञान पीठ राष्ट्रपति संपदा के स्थानीय समुदाय के साथ भी कार्य करेगी तथा उनके व्यक्तिगत विकास और आजीविका को बढ़ाने में मदद करते हुए उन्हें डिजीटल साक्षरता और प्रमुख उद्यमशीलता की दक्षताओं के द्वारा सशक्त बनाएगी।
बाद में, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मोबाइल एप्लीकेशन, भारत के राष्ट्रपति की नई डिजायन की गई वेबसाइट तथा राष्ट्रपति भवन के दूसरे वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक फिल्म का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि सहज सुलभता, मोबाइल सहायक तथा अतिरिक्त
ऑनलाइन सेवाओं की नई विशेषताओं से युक्त नवनिर्मित वेबसाइट नागरिकों के लिए मददगार होगी।
यह विज्ञप्ति 1615 बजे जारी की गई।