होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति ने 2014 एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 25.09.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इंचियोन में एशियाई खेलों में लाइट वेट पुरुष सिंग्लस स्कल्स फाइनल ए में कांस्य पदक जीतने पर श्री दुश्यंत कुमार को; वुशु में पुरुष संडा 60 मि. वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर श्री नरेंद्र ग्रेवाल को तथा वुशु में महिला संडा 52 कि. वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर सुश्री युमनाम सानाथोई देवी को बधाई दी है।

अलग-अलग प्रेषित संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी उपलब्धि इसका उदाहरण है कि कठिन परिश्रम तथा समर्पण से क्या कुछ प्राप्त किया जा सकता है। आपने सभी भारतवासियों को गौरवान्वित किया है तथा यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम से सदैव सफलता मिलती है।

मैं, भविष्य में और सफलता के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 1115 बजे जारी की गई।