होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति 27 से 29 सितंबर तक उत्तराखंड की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 25.09.2016

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 27 से 29 सितंबर तक उत्तराखंड की यात्रा करेंगे।

27 सितंबर, 2016 को राष्ट्रपति आशियाना के पुनः नवीकृत भवन का उद्घाटन करेंगे तथा नवान्वेषण प्रौद्योगिकी प्रत्यक्षण परियोजना जिसके अंतर्गत 12 आवास इकाइयों का निर्माण किया जाएगा, की आधारशिला रखेंगे। उसी शाम राष्ट्रपति उत्तराखंड के राज्यपाल, डॉ. के.के.पॉल द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में भाग लेंगे।

28 सितंबर, 2016 को वह केदारनाथ मंदिर जाएंगे तथा विशिष्ट अतिथिगणों के लिए राष्ट्रपति आशियाना में एक समारोह की मेजबानी करेंगे। 29 सितंबर को राष्ट्रपति नई दिल्ली लौटने से पूर्व हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होंगे।

यह विज्ञप्ति 1440 बजे जारी की गई।