होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति कल हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 26.08.2014
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (27 अगस्त 2014) राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2010 और 2011के लिए हिंदी सेवी सम्मान प्रदान करेंगे।
हिंदी सेवी सम्मान योजना को केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा द्वारा 1989 में शुरू किया गया था। हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रतिवर्ष 14 विद्वान विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कारप्राप्त करते हैं।
यह विज्ञप्ति 1450 बजे जारी की गई।