होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया
राष्ट्रपति भवन : 27.03.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज सांयकाल (27 मार्च 2015)नई दिल्ली में श्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया। विशेष पहल के रूप में राष्ट्रपति जी ने श्री वाजपेयी के निवास पर आयोजित एक सादा समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर, श्री हामिद अंसारी, भारत के उप राष्ट्रपति; प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी; पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह; केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह; मंत्रीमंडल के वरिष्ठ सदस्य; कई मुख्यमंत्री;राजनीतिक दलों के नेता; श्री वाजपेयी के परिवार के सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति1750 बजे जारी की गई।