भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (28 मार्च, 2016) राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और तैंतालिस पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राष्ट्रपति श्री धीरूभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), श्री अविनाश कमलाकर दीक्षित, श्री जगमोहन, डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति तथा श्री श्री रविशंकर को कल पद्म विभूषण प्रदान करेंगे।
राष्ट्रपति से पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पुरस्कार प्राप्तकर्ता होंगे, श्री हाफिज सोराब कॉन्ट्रैक्टर,डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द, श्री अनुपम पुष्करनाथ खेर, श्री पेलोन शापूरजी मिस्त्री,सुश्री साइना नेहवाल,श्री विनोद राय,डॉ. अल्ला वेंकट रामा राव तथा डॉ. दुवुर नागेश्वर रेड्डी।
कल तैंतालीस पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डॉ. मिलस्वामी अन्नादुरै, श्री मधुर आर.भंडारकर,श्री अजय देवगन,सुश्री दीपिका कुमारी तथा मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल होंगे।
यह विज्ञप्ति 1435 बजे जारी की गई।