होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
चैत्र शुक्लादि, गुडी पडवा, उगाडि, चंतीचांद, नवरेह तथा साजिबु चेराओबा के अवसर पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 27.03.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने चैत्र शुक्लादि, गुडी पडवा, उगाडि, चेतीचांद, नवरेह तथा साजिबु चेराओबा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा हैः
‘‘चैत्र शुक्लादि, गुडी पडवा, उगाडि, चेतीचांद, नवरेह तथा साजिबु चेराओबा के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
ये पावन पर्व बसंत के आगमन के प्रतीक हैं और विकास, समृद्धि और कुशलता के शुभारंभ का संदेश देती हैं। उल्लास और प्रसन्नता के भावों का द्योतक ये पर्व प्रत्येक भारतीय के हृदय में छाए रहते हैं। हमारे देशवासियों में सहिष्णुता और परस्पर अपनत्व पल्लवित हों। ये पर्व हमारे देशवासियों को मातृभूमि की सेवा के प्रति समर्पित करने की प्रेरणा देते हुए, शांति और मैत्री का प्रसार करें। ’’
यह विज्ञप्ति 1200 बजे जारी की गई।