भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 से 30 अप्रैल, 2013 के दौरान महाराष्ट्र और झारखंड की तीन दिवसीय सरकारी यात्रा करेंगे।
29 अप्रैल, 2013 को राष्ट्रपति नागपुर में भारतीय राजस्व सेवा के 65वें बैच के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। उसी दिन वे झारखंड में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, दुमका की आधारशिला रखेंगे और सिधो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
30 अप्रैल, 2013 को राष्ट्रपति गोड्डा में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के 130 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, मेगा टेक्सटाइल क्लस्टर, मॉडल कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज की आधारशिला रखेंगे।
उसी दिन (30 अप्रैल, 2013) राष्ट्रपति बैद्यनाथ धाम भी जाएंगे और देवघर में तीर्थयात्री परिक्रमा परिसर, देवघर-बासुकिनाथ 44 कि.मी. सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट परियोजना और 14 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1115 बजे जारी की गई