होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने गैस अथॉरिटी ऑफ इन्डिया लिमिटेड की पाइपलाइन में हुए विस्फोट में जनहानि पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 27.06.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (27 जून, 2014) आंध्र प्रदेश में गैस अथॉरिटी ऑफ इन्डिया लिमिटेड की पाइपलाइन में हुए विस्फोट में जनहानि पर शोक व्यक्त किया।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में गैस अथॉरिटी ऑफ इन्डिया लिमिटेड की पाइपलाइन में हुए विस्फोट के बारे में जानकर अत्यधिक दु:ख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान गई तथा बहुत से लोग घायल हुए हैं।

मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार तथा अन्य एजेंसियां घायलों को तत्काल चिकित्सा तथा अपने प्रियजनों के खोने वाले शोकाकुल परिवारों को सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।

कृपया मृतकों के परिजनों से मेरा गहरा शोक व्यक्त करें। मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति 1045 बजे जारी की गई।