होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारतीय सांख्यिकी संस्थान के परिषद सदस्यों ने राष्ट्रपति जी से मुलाकात की|

राष्ट्रपति भवन : 27.07.2013

भारतीय सांख्यिकी संस्थान के परिषद सदस्यों ने आज(27जुलाई2013)राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की|

परिषद सदस्यों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने,राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया और कहा कि इस संस्थान ने अनुसंधान,शिक्षण तथा सांख्यिकी,प्राकृतिक विज्ञान,और सामाजिक विज्ञान के अनुप्रयोग में अनुकरणीय योगदान दिया है| महलानोबिस मॉडल के नाम से जाने जाने वाली द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मसौदा भी भारतीय सांख्यिकी संस्थान में तैयार किया गया था| राष्ट्रपति ने कहा कि वे कई वर्षों तक भारतीय सांख्यिकी संस्थान से जुड़े रहे थे| उन्होंने आगे कहा कि आगे का समय चुनौती भरा है क्योंकि ज्ञान का तेजी से विस्तार हो रहा है तथा विशेषज्ञता खास शब्द बनता जा रहा है|

राष्ट्रपति ने परिषद सदस्यों से संक्षिप्त बातचीत की| इस अवसर पर,सांख्यिकी तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे|

यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई।