होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सात व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति भवन : 27.07.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2014 को लखनऊ के सीतापुर के निकट हुई भारतीय वायु सेना के उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर की त्रासदीपूर्ण दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे लखनऊ क्षेत्र के सीतापुर के निकट हुई भारतीय वायु सेना के एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर की त्रासदीपूर्ण दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ है जिसमें पायलट और सह-पायलट सहित सभी सात सवार लोगों की जानें चली गयीं।

मुझे विश्वास है कि दिवंगत लोगों के परिजनों को सभी आवश्यक सहायता और मदद मुहैया करवाई जा रही है।

कृपया शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, मित्रों और सहकर्मियों को मेरी हार्दिक शोक संवेदना प्रेषित करें। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’

यह विज्ञप्ति 1230 बजे जारी की गई।