होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया गया

राष्ट्रपति भवन : 27.09.2014

राष्ट्रपति भवन में आज (27 सितंबर, 2014) स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसमें राष्ट्रपति अंगरक्षक, सैन्य गारद तथा दिल्ली पुलिस सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपति संपदा में स्वच्छता अभियान चलाया।

राष्ट्रपति की सचिव श्रीमती ओमिता पाल के नेतृत्व में राष्ट्रपति सचिवालय के राष्ट्रपति भवन के तीन विभिन्न खंडों में स्वच्छता कार्य किए गए। 27 सितंबर और 28 सितंबर, 2014 के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कार्यदिवस घोषित किया गया। यह स्वच्छता अभियान 2 अक्तूबर, 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।

गांधी जयंती पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पूजा के कारण अपने पैतृक घर मिराती, पश्चिम बंगाल में रहेंगे। वह बीरभूम जिले के किरनाहार में किरनाहार शिव चंद्र हाई स्कूल में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ा कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे। वह उस दिन स्थानीय स्कूल के बच्चों के स्वच्छता अभियान का झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1630 बजे जारी की गई।