होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन द्वारा वित्तीय समावेशी टाउनशिप के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया

राष्ट्रपति भवन : 27.09.2014

राष्ट्रपति भवन में आज (27 सितंबर, 2014) राष्ट्रपति संपदा को वित्तीय समावेशी टाउनशिप में रूपांतरित करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया। वित्तीय समावेशी टाउनशिप अभियान नामक इस पहल का उद्देश्य दिसंबर के मध्य तक राष्ट्रपति संपदा के लगभग 5000 रहवासियों तथा संविदा श्रमिकों के पूर्ण वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

इस अभियान में निम्न कार्यक्रम शामिल हैं :

- डॉ. राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में विद्यार्थियों, उनके परिवारों तथा राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का संचालन तथा वित्तीय साक्षरता केंद्र का निर्माण

- सभी रहवासियों का भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधार योजना में पंजीकरण।

- बैंक खाता विहीन लोगों का प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत खाता खुलवाना।

- असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों का पेंशन फंड विनियामक तथा विकास प्राधिकरण की विशेष योजना—‘स्वावलंबनके तहत लोगों का पंजीकरण।

- संपदा स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के नए और मौजूदा खाताधारकों को रूपेकार्ड जारी करना।

इस पॉयलट परियोजना का उद्देश्य सरकार के कार्यक्रमों और सेवाओं में इस तरह तालमेल बिठाना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विभिन्न स्कीमों के लाभ राष्ट्रपति संपदा के सभी रहवासियों को मिलें। राष्ट्रपति संपदा के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं तथा विशेष बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह प्रयास किया जाएगा कि राष्ट्रपति संपदा में कार्यरत सभी संविदा श्रमिकों को उन्हें मिल सकने वाले सभी संभव लाभ प्राप्त हों। भविष्य में यह भी प्रयास किया जाएगा कि राष्ट्रपति संपदा के सभी रहवासियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा युवा विधवाओं,निशक्तों आदि को पेंशन की सुविधा प्राप्त हो।

इस अभियान के शुभारंभ के तौर पर राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल द्वारा आज (27 सितंबर, 2014) राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों के लिए एक वित्तीय साक्षरता-सह-समावेशन कैंप का उद्घाटन किया गया। राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों ने यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम,पेंशन फंड विनियामक तथा विकास प्राधिकरण तथा भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे दिन राष्ट्रपति संपदा के रहवासियों का विभिन्न स्कीमों में पंजीकरण के लिए कार्य किया।

यह विज्ञप्ति 1620 बजे जारी की गई।