होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी ने एशियाई खेल 2014 के पदक विजेताओं को बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 27.09.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014में पुरुष 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतने पर श्री पेंबा तमांग, श्री विजय कुमार एवं श्री गुरप्रीत सिंह को बधाई दी।

अलग-अलग संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर अत्यंत प्रसन्नता और गौरव महसूस कर रहा हूं कि आपने एशियाई खेल 2014 की पुरुष 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है। आपने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम सदैव पुरस्कृत होता है।

आज आपकी उपलब्धियों से हमारे अधिक से अधिक युवा खेलों को अपनी पूर्णकालिक आजीविका के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। पूरा देश इस शानदार उपलब्धि पर जश्न मनाने के लिए आपके और आपके परिवार के साथ है।’’

यह विज्ञप्ति 1145 बजे जारी की गई।