भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 28 से 30 नवम्बर, 2014 तक पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और ओडिशा की यात्रा करेंगे।
28 नवम्बर 2014को, राष्ट्रपति कलकत्ता विश्वविद्यालय में दीक्षांत संबोधन देंगे तथा तंत्रिका विज्ञान संस्थान, कोलकाता के तंत्रिकाविज्ञान संस्थान का उद्घाटन करेंगे।
29 नवम्बर 2014को, राष्ट्रपति कोलकाता के मेट्रोपोलिटन संस्थान की 150वीं वर्षगांठ के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उसी दिन, वह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में भारतीय समाजविज्ञान सोसायटी के ‘विकास,विविधता और लोकतंत्र’ पर 40वें अखिल भारतीय समाजविज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वह उत्कल संगीत महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह का भी उद्घाटन करेंगे तथा उसी दिन भुवनेश्वर के सेंचुरियन प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विश्वविद्यालय के कौशल विकास अध्ययन प्रयोगशाला देखने जाएंगे।
30 नवम्बर 2014को राष्ट्रपति रामकृष्ण आश्रम, रामपुर,कालाहांडी में विवेकानंद स्मृति भवन का उद्घाटन करेंगे। वह नई दिल्ली लौटने से पहले रमा देवी महिला स्वायत्त कॉलेज, भुवनेश्वर के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन भी करेंगे।
यह विज्ञप्ति1440 बजे जारी की गई।