होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति दस दिवसीय दक्षिण-प्रवास पर राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद जाएंगे
राष्ट्रपति भवन : 28.06.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 जून से 8 जुलाई 2015 के दौरान दस दिवसीय दक्षिण-प्रवास पर राष्ट्रपति निलयम, सिकंदराबाद जाएंगे।
अपने दक्षिण-प्रवास के दौरान वह 1 जुलाई 2015 को आंध्र प्रदेश में तिरुपति जाएंगे।
राष्ट्रपति जी 3 जुलाई 2015को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, तेलंगाना में श्री विद्यासागर राव, महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘उनिकि’ की प्रथम प्रति प्राप्त करेंगे।
राष्ट्रपति जी 6 जुलाई 2015को राष्ट्रपति निलयम, बोलारम में ‘नक्षत्र वाटिका’ का भी उद्घाटन करेंगे।
यह विज्ञप्ति1235 बजे जारी की गई।