भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
इजराइल के महामहिम राष्ट्रपति, श्री रियूवेन रिवलिन को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति श्री शिमोन पेरेज के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुखी हूं। कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें।
उनके निधन से इजराइल ने एक ऐसा राजनेता खो दिया है जिसमें अपने देश और इस क्षेत्र में शांति पैदा करने के लिए साहसिक प्रयास किए। नोबल शांति पुरस्कार सहित अपने कार्य के लिए उन्होंने जो विश्वव्यापी प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त किए वे उनके द्वारा अनुकरणीय मूल्यों का प्रमाण हैं। श्री पेरेज एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जो ज्ञान, नवान्वेषण और प्रौद्योगिकी की शक्ति में गहरा विश्वास करते थे।
हम भारतीय श्री पेरेज को अपने देश के एक ऐसे सुदृढ़ मित्र के रूप में याद करते हैं जिनका भारत और इजराइल के घनिष्ठ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत बनाने में स्थाई योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा। मुझे इजराइल की अक्तूबर, 2015 में यात्रा के दौरान उनके साथ अपनी विगत बैठक की मधुर स्मृति है।
महामहिम, मैं आपसे मेरी गहन संवेदनाओं को उनके शोक संतप्त परिवार को प्रेषित करने का अनुरोध करता हूं। ईश्वर उन्हें इस क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’
यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।