होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

ओमान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने राष्ट्रपति जी से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 28.10.2014

ओमान की सल्तनत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री महामहिम डॉ. अली बिन मसूद अल सुनैदी ने कल (27 अक्तूबर, 2014) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि ओमान के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक तथा सभ्यतागत संबंधों की मजबूत नींव पर बने हैं। भारत पिछले दिनों, दोनों देशों के समग्र संबंधों में शानदार विकास में दिखा देने वाली कार्यनीतिक साझीदारी को मान्यता और महत्त्व देता है। भारत एवं ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार जो 2012-13 में 4.6 बिलियन अमरीकी डालर था 2013-14 में बढ़कर 5.77बिलियन अमरीकी डालर हो गया है। तथापि, यह व्यापार अभी भी अपनी क्षमता से काफी नीचे है तथा दोनों पक्षों द्वारा इसे द्विपक्षीय संबंधों के अनुरूप उच्च स्तर पर लाए जाने की जरूरत है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को यह जानकर खुशी हो रही है कि चार वर्ष के अंतराल के बाद भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 7वीं संयुक्त बैठक के विचार-विमर्श भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने में सहायक होंगे।

भारत में निर्माणअभियान का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति ने ओमान की सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों को यहां आकर भारतीय अवसंरचना तथा अन्य सेक्टरों में निवेश करने का न्यौता दिया, जिनमें अच्छी आय की संभावना है।

भारत के राष्ट्रपति ने जलदस्यु विरोधी अभियान में ओमान की सहायता के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि भारत को ओमान के महामहिम सुल्तान की भारत यात्रा की प्रतीक्षा है।

डॉ. सुनैदी ने राष्ट्रपति की भावनाओं का समान प्रत्युत्तर देते हुए कहा कि भारत जैसे मित्रों ने ओमान की अर्थव्यवस्था को बढ़ाया है और उसके विकास में सहायता दी है। उन्होंने ओमान में भारतीय समुदाय तथा ओमान की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले भारतीय पेशेवरों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को अपने युवाओं के हितों को देखते हुए फिर से जुड़ने की जरूरत है। उन्हें कुछ हटकर कार्य करना होगा जिससे युवाओं तथा दुनिया भर में आ रहे बदलावों को देखते हुए संबंधों में तेजी से प्रगति हो।

यह विज्ञप्ति 1420 बजे जारी की गई।