होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति जी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 28.10.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 29 और 30 अक्तूबर2014 के दौरान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

यह मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों का दूसरा सम्मेलन है। पहला सम्मेलन नवम्बर 2013 में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में तीस राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशक भाग लेंगे।

इस सम्मेलन की कार्यसूची में राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुसंधान तथा प्रौद्योगिकीय नवान्वेषण को प्रगाढ़ करने के लिए अपेक्षित उपाय; प्रौद्योगिकी आधारित अध्ययन; गुणवत्ता सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तथा संपर्क स्थापित करना तथा संकाय की क्षमता विकास के लिए पहलें शामिल हैं। इस सम्मेलन के दौरान 2013 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के निदेशकों के सम्मेलन में की गई सिफारिशों पर की गई कार्रवाई पर भी चर्चा होगी।

 

यह विज्ञप्ति1100 बजे जारी की गई।