भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने स्वदेशी क्रायोजीनिक इंजन के सफल परीक्षण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई दी है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष, श्री ए.एस. किरण कुमार को संदेश में उन्होंने कहा है, ‘‘स्वदेशी क्रायोजीनिक इंजन के सफल परीक्षण पर मेरी हार्दिक बधाई।
मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि यह इंजन 4 टन वजन तक के उपग्रहों को जियोस्टेशनरी कक्षा में स्थापित करने में भारत की सहायता करेगा। इस उपलब्धि से स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों को प्रशंसनीय प्रोत्साहन मिला है तथा हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रमों में आत्मनिर्भरता में सुधार आया है।
कृपया इस मिशन से जुड़े हुए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों तथा प्रौद्योगिकीविदों की अपनी टीम को मेरी बधाई दें। मैं आपके जारी प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2025 बजे जारी की गई।