होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
पापुआ न्यू गिनिया की राजकीय यात्रा के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पापुआ न्यू गिनिया स्वतंत्र राष्ट्र के महामहिम गवर्नर जनरल सर माइकल ओगियो, जीसीएल, जीसीएमजी, केएसटीजे द्वारा प्रेस को संयुक्त वक्तव्य
राष्ट्रपति भवन : 29.04.2016
पापुआ न्यू गिनिया की राजकीय यात्रा के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा पापुआ न्यू गिनिया स्वतंत्र राष्ट्र के महामहिम गवर्नर जनरल सर माइकल ओगियो, जीसीएल, जीसीएमजी, केएसटीजे ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
यह विज्ञप्ति 1320 बजे जारी की गई