भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामहिम किंग मोहम्मद VI के राज्याभिषेक की वर्षगांठ (30 जुलाई, 2016) की पूर्व संध्या पर मोरक्को के किंग और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मोरक्को राजशाही के महामहिम किंग मोहम्मद VI को एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे महामहिम के राज्याभिषेक की वर्षगांठ पर भारत की सरकार और जनता तथा अपनी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता हो रही है।
यह संतोष का विषय है कि भारत और मोरक्को के घनिष्ठ संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार और प्रगति हुई है। हमारे द्विपक्षीय सहयोग को घनिष्ठ बनाने में महामहिम का व्यक्तिगत योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। भारत और मोरक्को के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार की आवश्यकता सहित अनेक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर एक जैसे विचार हैं।
भारत ने अक्तूबर, 2015 में नई दिल्ली में आयोजित तृतीय भारत अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में महामहिम की अपने मंत्रियों सहित सहभागिता की सराहना की। हमें प्रसन्नता है कि आपके ऊर्जा, खनन, जल और पर्यावरण मंत्री ने इस वर्ष जनवरी में नई दिल्ली में चतुर्थ भारत-अफ्रीका हाईड्रोकार्बन सम्मेलन में भाग लिया जिससे हमें अपने साझे हित के प्रमुख क्षेत्र में हमारे सहयोग के विस्तार पर मिलकर ध्यान देने का अवसर प्राप्त हुआ।
भारत के उपराष्ट्रपति, श्री हामिद अंसारी ने हाल ही में हमारे द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए मोरक्को के सम्मानित नेताओं के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
मुझे हमारी सार्थक साझीदारी तथा हमारे दोनों सरकार और जनता के घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण रिश्तों को और सुदृढ़ बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की उम्मीद है।
महामहिम, मैं इस अवसर पर, आपके अच्छे स्वास्थ्य तथा मोरक्को की जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1310 बजे जारी की गई