होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति की, नेपाल में आयोजित किए जा रहे मदन मोहन मालवीय पर उच्च स्तरीय सेमिनार के लिए शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 29.11.2012

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महामना मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती के अवसर पर 30 नवम्बर - 1 दिसम्बर, 2012 को काठमांडू में आयोजित किए जा रहे ‘आधुनिक शिक्षा में मालवीय का योगदान—बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और नेपाल पर इसके प्रभाव’ पर एक उच्च स्तरीय भारत-नेपाल सेमिनार के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘महामना मदन मोहन मालवीय एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आधुनिक भारत के दृष्टिकोण को स्वरूप प्रदान किया। वह महान शिक्षाविद थे और भारत में आधुनिक शिक्षा के कट्टर समर्थक थे। इस उद्देश्य के लिए, उन्होंने 1916 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सुसम्मानित विश्वविद्यालयों में से है।

भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय सम्बन्ध हैं। ये हमारी जनता के बीच नियमित सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, व्यापारिक और आर्थिक सम्बन्धों, जो बाद में घनिष्ठ होते गए हैं, द्वारा निरुपित हुए हैं।’’

यह विज्ञप्ति 1900 बजे जारी की गई