होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
राष्ट्रपति ने रोधी सप्ताह तथा रोधी सील अभियान का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 30.01.2013
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (30 जनवरी, 2013) राष्ट्रपति भवन में कुष्ठ रोधी सप्ताह तथा कुष्ठ सील अभियान का उद्घाटन किया।
इस संबंध में हिंदू निवारण संघ की दिल्ली शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। यह संघ एक स्वैच्छिक संगठन है जो कि कुष्ठ रोगियों के सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है तथा उनकी चिकित्सा तथा सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास देख रहा है। यह संगठन 1961 में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में स्थापित हुआ था।
इस अवसर पर, पंजाब नेशनल बैंक ने इस पुनीत कार्य के लिए 3 लाख रुपए के दान का चैक भेंट किया।
यह विज्ञप्ति 1645 बजे जारी की गई