होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
चार देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 30.04.2015
साइप्रस, नेपाल, मैक्सिको तथा बहामास के राजनयिकों ने आज (30 अप्रैल, 2015) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
निम्न राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए :-
1. महामहिम श्री देमेत्रियोस ए. थियोफाइलक्टो, साइप्रस के उच्चायुक्त
2. महामहिम श्री दीप कुमार उपाध्याय,नेपाल के राजदूत
3. महामान्या श्रीमती मेल्बा मारिया प्रिया ओलावारियेटा, मैक्सिको की राजदूत
4. महामहिम श्री लॉवेल जे मोर्टिमर,ओ.बी.ई., महामास के उच्चायुक्त
यह विज्ञप्ति 1520 बजे जारी की गई।