भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने तुर्की गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति श्री रिसेप तैयप एरडोगन को इस्तांबुल के आतंकवादी हमले के शिकार लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए एक संदेश में लिखा है :
एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘विगत रात्रि इस्तांबुल के आतंकवादी हमले से हम सभी को आघात लगा है।
मैं, इस गंभीर त्रासदी के शिकार लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा इस कठिन घड़ी में तुर्की की जनता के प्रति भारत की जनता की सहानुभूति और एकजुटता प्रेषित करता हूं। यह हमला आतंकवाद की बुराई से बिना केई समझौता किए लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा ठोस कार्रवाई की आवश्यकता का एक अन्य दुखद संकेत है। विश्व समुदाय को आतंकवाद की बुरी शक्तियों का मुकाबला करने के अपने संकल्प के प्रति संगठित रहना होगा। हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिजनों तथा हमले में घायल लोगों के साथ हैं।’’
यह विज्ञप्ति 1540 बजे जारी की गई