होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

राष्ट्रपति भवन तीन नए पर्यटक परिपथ खोलेगा

राष्ट्रपति भवन : 30.06.2016

राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ऑमिता पॉल ने राष्ट्रपति भवन में विकसित किए जा रहे तीन पर्यटक परिपथों के प्रचार-प्रसार के लिए आज (30जून, 2016) 24 प्रख्यात टूर ऑपरेटरों के साथ राष्ट्रपति भवन में एक बैठक आयोजित की। तीन नए पर्यटक परिपथ राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, संग्रहालय तथा उद्यान होंगे जिन्हें दर्शक अलग-अलग या एक साथ देख सकते हैं।

इन परिपथों का उद्घाटन 25 जुलाई, 2016 को किया जाएगा। टूर ऑपरेटरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ऑमिता पॉल ने कहा कि राष्ट्रपति भवन एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने उनसे भारत और विदेश दोनों के दर्शकों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें आकर्षित करने के लिए कहा।

राष्ट्रपति की सचिव ने टूर ऑपरेटरों को सूचित किया कि जुलाई, 2012 में 13वें राष्ट्रपति काल की शुरुआत से राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी के प्रयास राष्ट्रपति भवन के प्रत्येक पहलू को उजागर करने तथा जनसाधारण को इसके और निकट लाने के रहे हैं। जहां तक संभव हो अधिक से अधिक लोगों को सजीव विरासत वाले इस महान स्मारक को देखने का अवसर मिलना चाहिए। राष्ट्रपति भवन के दर्शकों को अपने भ्रमण की ऑनलाइन बुकिंग व भुगतान करने की सुविधा है। राष्ट्रपति भवन इमारत के अलावा, अब राष्ट्रपति भवन के दो संग्रहालय परिसर तथा सुंदर ढंग से सजाए गए उद्यान पर्यटक परिपथ में जोड़े जाएंगे।

यह विज्ञप्ति1345 बजे जारी की गई।