भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी वर्षा के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री के शंकरनारायण को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि ‘‘मुझे महाराष्ट्र के पुणे जिले में भारी वर्षा के परिणामस्वरूप हुए भूस्खलन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है जिसमें बहुत से लोगों की जानें गई हैं तथा बहुत से अन्य लोगों के मलबे
में दबे होने की आशंका है। मैं समझता हूं कि बचाव और राहत कार्य इस समय जारी है।
मैं, राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों को यथासंभव सहायता तथा घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएं।
कृपया मृतकों के परिवारों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1955 बजे जारी की गई।