भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई खेल 2014के पदक विजेताओं को बधाई दी है। इनमें कुश्ती (पुरुष फ्री स्टाइल 65कि.ग्रा.) में स्वर्ण पदक विजेता श्री योगेश्वर दत्त, एथेलेटिक्स (महिला डिस्कस थ्रो) में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री सीमा पूनिया,टेनिस (मिश्रित युगल) में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री सानिया मिर्जा और श्री साकेत माइनेनी, टेनिस (पुरुष युगल) में रजत पदक विजेता श्री सनम सिंह और श्री साकेत मिनेनी, कुश्ती (पुरुष फ्री स्टाइल 61 कि.ग्रा.) में रजत पदक विजेता श्री बजरंग कुमार, एथेलेटिक्स (महिलाओं की 1500मी.) में कांस्य पदक विजेता सुश्री ओ.पी. जेशा, कुश्ती (पुरुष फ्री स्टाइल 74 कि.ग्रा.) में कांस्य पदक विजेता श्री नरसिंह पंचम यादव, एथेलेटिक्स (महिला 3000मी. स्टीपलचेज) में कांस्य पदक विजेता श्री नवीन कुमार; टेनिस (पुरुष युगल) में कांस्य पदक विजेता श्री यूकी भांबरी और श्री द्विज शरण, टेनिस (महिला युगल) में कांस्य पदक विजेता सुश्री सानिया मिर्जा और सुश्री प्रार्थना थोम्बारे, एथेलेटिक्स (400मी.) में कांस्य पदक विजेता सुश्री एम.आर. पूवम्मा, पुरुष 400 मी. में कांस्य पदक विजेता श्री राजीव अरोकिया तथा एथेलेटिक्स (महिला हैमर थ्रो) में कांस्य पदक विजेता सुश्री मंजू बाला शामिल हैं।
विजेताओं को भेजे गए व्यक्तिगत संदेशों में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कृपया मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार करें। भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में हमारा ध्वज ऊंचाई पर फहराता रहेगा।
मैं आपके सभी भावी प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गई।