होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

भारत के राष्ट्रपति ने रक्षा लेखा विभाग को उसके वार्षिक दिवस पर बधाई दी

राष्ट्रपति भवन : 30.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने रक्षा लेखा विभाग को उसके वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि रक्षा लेखा विभाग 1 अक्तूबर, 2015 को अपना वार्षिक दिवस मना रहा है।

रक्षा लेखा विभाग लेखांकन, बजट प्रबंधन, भुगतान तथा वित्तीय सलाह के क्षेत्र में सशस्त्र सेनाओं और अन्य संबद्ध संगठनों को अमूल्य सेवा प्रदान कर रहा है। विभाग सेनाओं की सेवाके दायित्व को अत्यंत कुशलता से निभा रहा है। इसने समग्र गतिविधियों के साथ गति बनाए रखी है तथा खुद को नए-नए अवसरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया है। मुझे विश्वास है कि रक्षा लेखा विभाग अपने उच्च पेशेवर मानदंडों को बनाए रखेगा तथा रक्षा सेनाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए असाधारण समर्पण का प्रदर्शन करता रहेगा।

इस अवसर पर, मैं संपूर्ण रक्षा लेखा समुदाय को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके भावी प्रयासों के सफल होने की कामना करता हूं।

यह विज्ञप्ति1300 बजे जारी की गई।